
Pro Kabaddi 2018 Live Score-Streaming, Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers और Gujarat Fortune Giants vs Tamil Thalaivas- लाइव स्ट्रीमिंग, प्रो कबड्डी 2018 पटना पायरेट्स वस जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और तमिल थलाइवास, लाइव स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखें – Watch Live Streaming Online on Hotstar and TV Coverage of Pro Kabaddi 2018 on Star Sports 1, 2 | Star Sports 1 Hindi (HD).
Updated: October 26, 2018, 11:10 AM IST
अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो जोन-ए में पुणेरी पल्टन (32) और यू मुंबा (24) क्रमश: नंबर 1 और 2 हैं. दबंग दिल्ली 14 अंक के साथ तीसरे, हरियाणा स्टीलर्स 11 अंक के साथ चौथे और गुजरात 9 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स 7 अंक के साथ सबसे नीचे है.
जोन बी में बेंगलुरू बुल्स (16) अंकों के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर यूपी योद्धा (16), तीसरे नंबर पर तेलुगु टाइटंस (16) पर हैं. चौथे नंबर पर बंगाल वॉरियर्स (13) अंकों के साथ हैं. पांचवें नंबर पर तमिल थलाइवास (12) अंकों के साथ हैं. छठवें नंबर पर पटना पायरेट्स (11) के साथ हैं.
कहां खेला जाएगा Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers और Gujarat Fortune Giants vs Tamil Thalaivas के बीच मैच?
दोनों मैच पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स पटना में खेले जाएंगे.
क्या है Patna Pirates vs Jaipur Pink Panthers और Gujarat Fortune Giants vs Tamil Thalaivas के लाइव टेलीकास्ट का समय?
पटना पायरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स का मैच रात 8 बजे होगा. वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और तमिल थलाइवास के बीच रात 9 बजे भिड़ंत होगी.
कहां देख सकते हैं दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट?
Pro Kabaddi 2018 के इन दोनों मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट Star Sports पर होगा.
कहां देख सकते हैं Pro Kabaddi 2018 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग.
दोनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर होगी.
हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.news18.com पर लॉग इन कर सकते हैं.
और भी देखें
Updated: February 08, 2019 07:52 PM ISTVIDEO: हिमाचल पुलिस को मिला ओलंपिक मेडलिस्ट, पद्मश्री विजय कुमार बने DSP