
कैसा रहेगा साल 2019
Updated: January 5, 2019, 7:50 AM IST
संबंध- इस वर्ष आपके विवाह में विलंब होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य और वैचारिक मतभेदों के कारण दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना कर चलना पड़ेगा.
प्रोफेशन- इस वर्ष आपको पिता और अधिकारियों से आवश्यक सहयोग मिलेगा. कार्य, व्यवसाय या नौकरी में उलटफेर और अस्थिरता बनी रहेगी. कुछ समय के लिए परिस्थिति ठीक होने के बाद फिर पुरानी स्थिति में आ जाएगी. राजनैतिक संबंधों से लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य- इस वर्ष आपका रोग आदि पर नियंत्रण बना रहेगा. हालांकि किसी न किसी कारण से मानसिक तनाव बना रहेगा. मुंह की बीमारी बार-बार परेशान करेगी. पैरों में परेशानी आ सकती है. चोट दुर्घटना से सतर्कता आवश्यक है.करिअर- इस वर्ष आपको शिक्षा प्राप्ति के प्रयासों में परिश्रम और एकाग्रता की आवश्यकता रहेगी.
और भी देखें
Updated: February 09, 2019 09:07 PM ISTNEWS18 इंडिया EXCLUSIVE: देशभक्ति का इनाम मिला, भुखमरी देशभक्तों को ‘देश-निकाला’!