
कलानौर. हरियाणवीं सिंगर ममता शर्मा की हत्या के मामले में अब तक पुलिस हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। न तो पुलिस को सिंगर को ले जाने वाली ब्रेजा कार का कोई सुराग मिला है और न ही उसकी फोन डिटेल से हत्यारों की कोई जानकारी। पुलिस का कहना है कि 14 जनवरी को लापता होने के बाद 17 जनवरी की शाम तक उसकी 12 लोगों से बात हुई थी और अंतिम बार उसकी लोकेशन भी रोहतक के जींद बाईपास के नजदीक की मिली है। अब पुलिस इन 12 लोगों को तलाशने में लगी है। इसके लिए शुक्रवार काे पुलिस ने रोहतक से गोहाना, फिर सोनीपत और फिर गोहाना जाकर कई कलाकारों के ठिकाने पर भी छापेमारी की और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। पुलिस इस मामले में मृतका ममता के साथी कलाकारों के साथ पैसे के लेन-देन होने जैसे कारणों को लेकर भी जांच कर रही है। शुक्रवार को इस मामले में कलानौर पुलिस ने कलानौर एरिया से बनियानी तक आने और जींद बाईपास से होकर गुजरने वाले रास्तों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की।
Be the first to comment