
चंडीगढ़- पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में सोमवार तड़के से हो रही बारिश से एक बार फिर मौसम में ठंडक आ गई। दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश हुई। कहीं कम तो कहीं तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों तक मौसम एेसा ही बना रहेगा। बुधवार को मौसम के फिर से साफ होने की संभावना है। हिमाचल के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पंजाब व हरियाणा में सुबह बारिश के बीच तेज ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे लोगों की कंपकपी छूट गई। शिमला में बर्फबारी हुई। इसके अलावा राेहतांग दर्रे में भी बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है । रोहतांग में बर्फ की एक फुट मोटी चादर बिछ चुकी है। इसके साथ ही मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरने शुरु हो गए हैं।
Be the first to comment