
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में मारपीट के बाद एक व्यक्ति को जलाकर हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर इलाके में वीरवार शाम बनारअलीपुर गांव में नीरज शर्मा, अनिल और नरेन्द्र ने जमीनी रंजिश के चलते शशिकान्त शर्मा (40) के साथ घर में घुसकर मारपीट की और मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी, जिससे शशिकान्त करीब 75 प्रतिशत जल गया।गंभीर हालत में झुलसे शशिकांत को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में अकबरपुर थाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी अनिल और नरेन्द्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Be the first to comment